
Forwarded

Please share your views.
According to WHO data, the age standardized suicide rate in India is 16.4 per 100,000 for women (6th highest in the world) and 25.8 for men (ranking 22nd).
The family of Fathima Latheef has alleged that the 18-year-old, who was found hanging in her hostel room at the Indian Institute of Technology (IIT), Madras, killed herself after facing harassment from a faculty member.
A suicide note retrieved from her phone says “her teacher is the reason for her death”, her father Abdul Latheef said at a press meet here on Tuesday.
Fathima, a first-year student of humanities and a rank holder, joined the IIT in July 2019 and was found dead in her room on Saturday.
Dead student’s family points the finger at IIT teacher
Note from victim’s phone says teacher is reason for death’
अपने मनोवैज्ञानिक चिकित्सक स्वंय बने – संगीत खुशी को बढ़ा कर आपके तनाव व चिंता को कम कर सकता है।
Be your own therapist -music can boost happiness and reduce anxiety.
क्या आप जानते हैं गीत, संगीत सुनना हमारे लिए अच्छा है. विभिन्न शोधों और अध्ययन से यह पता चला है खुशियों भरा संगीत हमारा मूड अच्छा करता है. इससे हमारी बेचैनी और तनाव में कमी आती है. इससे एंटीबॉडी का स्तर यानी रोगों के खिलाफ लड़ने की हमारी शारीरिक क्षमता में भी सुधार आता है और पीड़ा या दर्द के अनुभूति में कमी आती है. मनपसंद और मधुर गानों के सुनने से मस्तिष्क में हैप्पी हार्मोन का बहाव होता है. न्यूरोलॉजिकल अध्ययन बताते हैं खुशगवार संगीत हमारे मस्तिष्क के ऐसे केंद्रों को सक्रिय करता है जिससे डोपामिन रिलीज होता है. यही कारण है कि लोरी , भजन, कीर्तन का प्रभाव सकारात्मक होता है.
किस से शिकायत करें?
सिर पटका दर-ए-ख़ुदा पर.
ईश्वर के आगे .
कहीं सुनवाई नहीं हुई .
ना जाने कहाँ भूल हुई ?
भूलना चाह कर भी भूल नहीं सकते.
कहते हैं नियति बदली नहीं जा सकती.
पर हमें तो था वहम …..
हाथ पकड़ कर जगा लेने का
वहम, भ्रम और ग़रूर
Painting courtesy- Lily Sahay
God has created
your wings not to be dormant
as long as you are alive
you must try more and more
to use your wings to show you’re alive.
❤️Rumi