दहलीज

दहलीज़ यूँ हीं नहीं बनते।

ये मकाँ को घर है बनाते।

घर की हिफ़ाज़त है करते।

इस कदर होतें है पैबस्त ये

चौखट दिल-औ-दिमाग़ में

कि दाख़िल होते एक से दूसरे दरवाज़े में,

नई सोंच आती है दिमाग़ में।

दिल की दहलीज़ हो या घर की।

ये कुछ बातें याद दिलाती है,

कुछ बातें भुलातीं है।

About doorway effect Psychologists says – walking through a door and entering another room creates a “mental blockage” in the brain. walking through open doors resets memory to make room for a new episode to emerge. That’s is why you sometimes walk into a “room and forget why you entered