Stay Happy, Healthy and safe – 39

शांति या पवमान मंत्र, Shanti or Pavamana Mantra

Sanskrit transcript:

ॐ असतो मा सद्गमय ।

तमसो मा ज्योतिर्गमय ।

मृत्योर्मा अमृतं गमय ।

ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥

Transliteration:

oṃ asato mā sadgamaya ।

tamaso mā jyotirgamaya ।

mṛtyormā amṛtaṃ gamaya ।

oṃ śāntiḥ śāntiḥ śāntiḥ ॥

Hindi translation: परमात्मा, हमें असत्य से सत्य की ओर ले चलो, अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो, मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो । ॐ, शांति (मुझ में), शांति (प्रकृति में), शांति (दैवीय शक्तियों में)॥

English translation: O Lord, Lead us from the unreal to the real, Lead us from darkness to light, Lead us from death to immortality, Om! peace, peace, peace!

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस International Workers’ Day 1 May

अभी मीलों है जाना,

बस चलते जाना है.

भूखेप्यासे चलते जाना है.

पहुँच गए गाँव तब भी सवाल वही है

बिन रोज़गार अब खाएंगे कैसे?

हमारी तो शायद गिनती हीं नहीं हैं.

अगर मर गए कोरोना से तब हम गिनती में तो होंगे.

 

 

International Workers’ Day, also known as Workers’ Day or Labour Day in some countries and often referred to as May Day.

हर साल 1 मई को दुनिया भर में “ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस“, श्रम दिवस या मई दिवस (International Labour Day) मनाया जाता है। इसे पहली बार 1 मई 1886 को मनाया गया था। भारत में इसे सबसे पहले 1 मई 1923 को मनाया गया था।