शुभ मातृ दिवस !! Happy Mother’s Day 10 May 2020

नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृसमा गतिः। 
नास्ति मातृसमं त्राणं नास्ति मातृसमा प्रपा॥

Transliteration:
nāsti mātṛsamā chāyā nāsti mātṛsamā gatiḥ।
nāsti mātṛsamaṃ trāṇaṃ nāsti mātṛsamā prapā॥

Hindi Translation:
माता के समान कोई छाया नहीं, कोई आश्रय नहीं, कोई सुरक्षा नहीं।

माता के समान इस दुनिया में कोई जीवनदाता नहीं॥

English Translation:
There is no shade like a mother, no resort, no security.

no other ever-giving fountain of life like a mother !

Source – Skanda Purana Mo. Ch. 6.103-104

मातृ दिवस  समस्त माताअों तथा मातृत्व के लिए अौर पारिवारिक एवं उनके आपसी संबंधों को सम्मान देने के लिए शुरु किया गया था। यह मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

Mother’s Day is a celebration honoring the mother of the family, as well as motherhoodmaternal bonds, and the influence of mothers in society. It is celebrated on the second Sunday of months of May.

 

Image courtesy- Chandni Sahay

शाम

चिड़ियों की चहक सहर…सवेरा… ले कर आती है.

 नीड़ को लौटते परिंदे शाम को ख़ुशनुमा बनाते हैं.

ढलते सूरज से रंग उधार लिए सिंदूरी शाम चुपके से ढल जाती.

फिर निकल आता है शाम का सितारा.

पर यादों की वह भीगी शाम उधार हीं रह जाती है,

भीगीं आँखों के साथ.

वैदिक शांति मंत्र अमेरीका में , Vedic Shanti Path Recited On The National Day of Prayer Service At White House

 

Vedic Shanti Path Recited On The National Day of Prayer Service At White House