ज़िंदगी के रंग- 170

रेत पर गुज़रती हवा सी

सरसराती गुज़र जाती है

यादें बीते लम्हों की .

पर ज़िंदा तो वे

युगों युगों तक रहतीं हैं.

और तनहाइयों में

अकेला पा दिल का

दरवाज़ा खटकाए बिना

आतीं हैं और

चुपके से ले जातीं हैं,

किसी और जहाँ में.

जहाँ होते हैं हम हीं हम और ……

हँसती खिलखिलातीं

यादें जीवंत ….जीती जागती.

14 thoughts on “ज़िंदगी के रंग- 170

  1. बिल्कुल सही कहा आपने!!
    यादे तो यादे होती हैं..बड़ी कमाल की होती हैं..
    बैठे बैठाए कहीं पर भी होठों पर मुस्कराहट आ जाती हैं..
    यादे चाहें किसी की हो..बचपन की हो,या फिर किसी के साथ रिलेशनिप की हो…

    Liked by 2 people

    1. हाँ , बड़ी कमाल की होतीं हैं.
      और यह ख़ुशियाँ भी लाती हैं और उदासी भी.
      बहुत आभार मंजू, राहुल .

      Like

  2. बिल्कुल सच रेखा जी । बहुत अच्छी और एकदम सही बात कही है आपने । ज़िंदगी से यादों को निकाल दिया जाए तो उसमें बचेगा ही क्या ?

    Liked by 1 person

    1. यही ज़िंदगी है. इन्हीं ख़ुशियों – ग़मों के बीच जीना है. तब यादें हीं सहारा बनतीं हैं.
      आपका आभार.

      Liked by 1 person

    1. आशीष , मेरी ज़्यादातर कवितायें या सच कहूँ तो सभी कवितायें मेरे मन और दिल की बातें होतीं हैं. शायद इसलिए तुम्हें पसंद आईं .
      बहुत आभार .

      Like

  3. हम यादों के सहारे ही जिंदा हैं। इसके बगैर जीवन की कल्पना ही बेकार। खूबसूरत लेखन।👌👌

    Liked by 1 person