कुछ अजीब सी बात है ,
सिर्फ़ लड़कियों के लिए.
चाँद पर, स्पेस में …. लड़कियाँ
भेजी जा सकती हैं.
पर मोबाईल रखने पर प्रतिबंध ?
क्या यह सही है ?
आप सबों के विचार आमंत्रित है.
कुछ अजीब सी बात है ,
सिर्फ़ लड़कियों के लिए.
चाँद पर, स्पेस में …. लड़कियाँ
भेजी जा सकती हैं.
पर मोबाईल रखने पर प्रतिबंध ?
क्या यह सही है ?
आप सबों के विचार आमंत्रित है.
कहीं बाढ़ , कहीं सूखा .
चेन्नई में जल पहुँचाती रेलगाड़ियाँ .
बिहार-असम में बाढ़ जल में डूबते लोग .
हर साल होनेवाली इन आपदाओं का
क्या नहीं कोई उपाय ?
You have to keep breaking your heart until it opens.
Rumi
टूटे हैं तो क्या हुआ ?
टूट कर गिरते तारे ,
टूट कर बरसते बादल देखे हैं….
हर दर्द कुछ सबक़ ले कर आती है .
टूटने और बिखरने
का भी अपना मज़ा है.