अपने सुकून और शांति के लिए
अगर कुछ लोगों से दूर होना पड़े।
तब इसका मतलब है वे आपके
स्वस्थ के लिए बेमेल- विरुद्धाहार हैं।
विरुद्ध आहार- बेमेल या अस्वस्थकर भोजन आयुर्वेद के अनुसार।
अपने सुकून और शांति के लिए
अगर कुछ लोगों से दूर होना पड़े।
तब इसका मतलब है वे आपके
स्वस्थ के लिए बेमेल- विरुद्धाहार हैं।
विरुद्ध आहार- बेमेल या अस्वस्थकर भोजन आयुर्वेद के अनुसार।
खुल कर साँसें लो। आज़ाद छोड़ दो अपने आप को।
तुम, तुम रहो। किसी के बनाए साँचें में बेमन से ना ढलो।
जैसे हो वैसे हीं स्वीकार करो अपने आप को।
इश्क़ करना सीखो अपने आप से।
जीतने की कोशिश करो,
पर मुस्कुराओ अगर हार भी जाते हो।
क्योंकि हम सब अपनी अपूर्णता,
कमियों और खामियों के साथ परिपूर्ण हैं।
वही अनूठापन है, वही हमारी पहचान है।
Psychological Fact – Self-love means having a high regard for your own well-being and happiness. Self-love means taking care of your own needs and not sacrificing your well-being to please others.