Stay happy, healthy and safe – 62

Dead yesterday n unborn tomorrow ,

why fret about them ,

if today be sweet.

 

omar khayyam

8 thoughts on “Stay happy, healthy and safe – 62

  1. बीते हुए कल से सीखकर
    आज में जीकर
    कल बेहतर करूँगा सोचकर

    ज्यादा उचित है

    मै देखता हूँ लोग live in the moment का मतलब आज दारू पीकर सोना समझते ❤😃😁😂😂 funny but its true

    Liked by 1 person

    1. हाँ, बीते कल से सबक़ और उज्ज्वल भविष्य की कामना ज़रूरी है.
      पर अगर अभी का पल ख़ुशनुमा होगा तभी तो वह बीतने के बाद ख़ुशनुमा कल का पल बन कर याद आएगा. ( दारूवाला कल तो hangover के headache के साथ याद आएगा. 😂)

      Like

      1. 😂😂😂 बहुत swag वाली दोस्त और माँ होंगी आप ..lucky childrens❤

        Liked by 1 person

  2. सच ही तो है रेखा जी । जो बीत गया, उसे क्या याद करना ! और आने वाला कल किसने देखा है ?

    Like

    1. यह बात तो हर जगह कही गई है -बीती ताहि बिसार दे!
      पर वास्तव में यह कठिन है। पर यही सही है।

      Liked by 1 person

Leave a comment