Tag: happy
Stay happy and healthy (10 October World Mental Health Day
The strongest people are not those
who show strength in front of the
world but those who fight and win
battles that others do not know
anything about.”
— Jonathan Harnisch
The overall objective of World Mental
Health Day is to raise awareness of
mental health issues around the world
and to mobilize efforts in support of
mental health.
आभार
कहते है आभार देते समय रहता मन शुद्ध सात्विक।
क्योंकि शुक्रगुज़ार होंने के वक्त
हम सब के साथ होती है सकारात्मक ऊर्जा।
आभार देते वक्त, शिकवे-गिले आते नहीं हैं ज़ेहन में।
अब विज्ञान के ख़यालात भी लगे हैं मिलने।
वे भी मानने लगें हैं, शुक्रिया कैसे भी अदा करो।
लफ़्ज़ों से, मन हीं मन या दिल से।
ख़ूबसूरती, सुकून और ख़ुशियाँ भरी होती है उनमें।
positive psychology research – gratitude is strongly and consistently associated with greater happiness. Gratitude helps people feel more positive. Giving thanks can make you happier – Harvard Health
“गुरु मतंग और शबरी” Happy Guru Purnima!
“इंतज़ार आत्मा से हो तो पूरी होती हैं” – शबरी से राम ने कहा। “रावण तो बहाना है। कुछ कहानियाँ रची जातीं हैं, युगों-युगों तक कहे जाने के लिए। वे इतिहास बन जाती हैं । लीला तो रची जाती हैं, इंसानों को समझाने के लिय। रावण तो बस बहाना है। मुझे तेरे पास आना था।”
फिर कहा राम ने – “पशु बली से द्रवित होते हैं क्या वनों में बसे भील? क्यों हुई द्रवित तू? क्यों यौवन में किया गृह त्याग? तेरी पुकार कैसे करता मैं अनसुनी। चल कर आया तुम तक। बताने तुझे, ना रहता है यौवन-सौंदर्य, ना ऊँच-नीच।सिर्फ़ रह जाती है अटूट भक्ति, जब श्रमणा बन जाती है शबरी।”
तेरे एक रक्त बूँद से दरिया हुआ रक्ताभ और तेरे हीं चरण रज से जल हुआ स्वच्छ। तब भी नहीं जाना तुने क्या अपना तप और बल? ना तूने मुझे देखा, ना जाना। बरसों से, मेरे जन्म पूर्व से ताकती रही राहें मेरी। चखती-चुनती मीठे बेर, सजाती रोज़ पुष्प। सोंच, ना जाने किस पल आ जायें राम? समाधिस्थ होते गुरु मतंग के आशीष के भरोसे प्रतिक्षारत – “राम करेंगे तेरी चिंता और धरेंगे ध्यान और दिलाएँगे मोक्ष। ना ढूँढ उन्हें, वे ढूँढेंगे तुझे।”
शबरी, काल को तुने नहीं जाना क्या? देता नहीं किसी को एक पल ज़्यादा, ना एक पल कम। आयु पूरी होते ले जाने का बना लेता है बहाना।ना भ्रम में रह। रावण भी जाता किसी ना किसी विधि संसार से। रावण तो एक बहाना था। अम्मा, मुझे तो तेरे पास आना था।
शुभ गुरु पूर्णिमा !!
इंडेक्स
ग्लोबल हंगर इंडेक्स,
ह्मुमन कैपिटल इंडेक्स,
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट,
मानव विकास सूचकांक,
प्रेस फ्रीडम इंडेक्स,
ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट,
और ऐसे ही ना जाने कितने ग्लोबल इंडेक्सों में
हम पीछे हैं,
काफ़ी नीचे हैं।
पर कोरोना में तो शीर्ष पर हैं।
और सैन्य खर्च में आगे हैं!
जो स्थिति है आज,
उसमें क्या यह गम्भीर सवाल नहीं कि वरीयता किसे?
किस बात को दी जाए?
Stay happy, healthy and safe -132
#CoronaLockdownDay – 132
There is nothing so disobedient
as an undisciplined mind,
and there is nothing so obedient
as a disciplined mind.
– Buddha
Stay happy, healthy and safe -131
#CoronaLockdownDay – 131
There are only two mistakes
one can make along the road to truth;
not going all the way,
and not starting.
– Buddha
Stay happy, healthy and safe -130
#CoronaLockdownDay – 130
I love you
when you bow in your mosque,
kneel in your temple,
pray in your church.
For you and I
are sons/ children of one religion,
and it is the spirit.
Image Courtesy- Aneesh
Stay happy, healthy and safe- 126!
#LockDownDay – 118
Be the living expression of God’s kindness;
kindness in your face,
kindness in your eyes,
kindness in your smile
Stay happy, healthy and safe-125
#LockDownDay- 125
There is only one way to avoid criticism:
do nothing
say nothing,
and be nothing.
–Aristotle
You must be logged in to post a comment.