यह दुनिया

यह दुनिया है अजब,

यहाँ की कहानियाँ है ग़ज़ब।

क्यों हंगामा है बरपा पढ़ाई के नाम पर?

लड़कियों के लिए हीं क्यों यह ख्यालात?

है यह मज़हब या रवायत?

मोल है क्या उसके पिघलते आँसुओं का?

क्या लगती है वह सबकी?

किसे ज़रूरत है उसकी?

सच है कि

इल्म की इब्तिदा है हंगामा, इल्म की इंतिहा है ख़ामोशी।

फ़िरदौस गयावी

News: ईरान में स्कूल जाने से रोकने के लिए छात्राओं को दिया जा रहा ज़हर.

Iranian School girls Targeted in Spate of Poisoning Attacks https://www.bloomberg.com/news/articles/2023-02-26/iranian-schoolgirls-targeted-in-spate-of-poisoning-attacks

रंग अबीर, कॉस्मिक क्लाउड या कॉस्मिक रीफ

रंग-बिरंगी रौशनी, कॉस्मिक क्लाउड बिखेरी सितारों ने
या रंग अबीर से खेली होली नभ के तारों-सितारों ने?

है यह समुद्र के नीचे की रीफ है या कॉस्मिक रीफ?

अद्भुत है आकाशगंगा और ऑरेंज नेबुला की ज़ईफ़।

करनी होगी चमकते-दमकते सितारों की ता’रीफ़

अर्थ ज़ईफ़ – faint, feeble, old.

News – December 16, 2022
Hubble Views a Billowing Cosmic Cloud.
A stunning image of cosmic beauty, consisting of an ethereal hourglass of orange and blue dust being thrown out from a newly emerging star at its core, was recently photographed by NASA’s James Webb Space Telescope.

अंतरिक्ष में ‘अंडरसी वर्ल्ड’: 160,000 प्रकाश-वर्ष दूर से कॉस्मिक रीफ की शानदार छवि साझा की नासा ने। हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गई कॉस्मिक रीफ की एक तस्वीर।

https://science.nasa.gov/hubble-views-star-studded-cosmic-cloud

माटी World Soil Day-5 December

इंसान का वजूद हो या

जलते दिए का।

सब माटी से पैदा हुए,

माटी में मिल जाएँगें।

जिसकी सोंधी खुशबू,

रची-बसी होती है ज़िंदगी में।

“मिट्टी के मोल” समझने में माटी को,

ऐसा ना हो अस्तित्व ना रहे जीवन का धरा पर।

5 December – World Soil Day

It is observed on 5 December to raise

awareness about the importance of soil,

healthy ecosystems and human well-being.

सितारे – आकाशगंगा Milky Way

उजले ख़्वाब देख, इश्क़ किया सितारों ने।

चाँद की चाँदनी में दिखे नज़ारों में।

सजी सितारों की बारात आकाश गंगा की बहारों में।

देखा सितारों को एक होते, सितारों में।

उम्र भर की तलाश पूरी हुई शायद।

डूब गए एक दूसरे की आँखों में ज़ायद।

ख़ूबसूरत है कायनात की क़वायद।

न्यूज़- दो आकाश गंगा का विलय।

Two Far-Off Galaxies Are Merging In

Amazing New Pic From Hubble

Telescope Merging galaxies captured

by Hubble.

https://www.theatlantic.com/science/archive/2022/08/galaxy-mergers-colliding-cosmic-matter-milky-way-andromeda/671164/

इश्क़ और पानी पात्र

छुआ-छूत और जात की बात,

हमबिस्तर की रात नहीं रहती याद।

ब्लड की बोतल हो जाती है पाक।

आर्गन डोनेशन लेने में

नहीं रहती कोई बात।

बस विवाह, इश्क़ और पानी पात्र में

आड़े आती है जात।

News- Tank Cleaned With Cow Urine

In Karnataka After Dalit Woman

Drinks Water. There are several tanks

in the village with written messages that

everyone can drink water from there.

https://www.ndtv.com/india-news/tank-cleaned-with-cow-urine-in-karnataka-after-dalit-woman-drinks-water-3539191/amp/1

हिजाब

एक हीं बात के हैं कई नज़रिए।

कहीं कहीं विरोध, कहीं है सपोर्ट।

https://www.firstpost.com/world/popular-iranian-actress-hengameh-ghaziani-arrested-day-after-appearing-in-public-without-hijab-report-11663171.html/amp

Popular Iranian actress Hengameh Ghaziani arrested day after appearing in public without hijab: Report

Earlier this month one of Iran’s top actresses Taraneh Alidoosti posted a picture on Instagram without the mandatory hijab while holding a placard with the protest slogan, ‘women, life, freedom’

रूह-ए-दुर्गा (शुभ नवरात्रि)

नारी के झुकने, झुक कर उठने,

झुकी नज़रों को उठाने की अदा में

दिखती है कायनात की ख़ूबसूरती।

पर नहीं दिखता रूह-ए-दुर्गा ।

क्यों दिखता है सिर्फ़ हुस्न औ जिस्म?

कुछ लोगों की तस्वीर नहीं फ़क़त फ़्रेम

देखने की अजब है आदत।

औरत को तवायफ़….नगरवधु

बनाने की परम्परा जाती नहीं

कि नज़र आते नहीं तवायफ़ को

वधू बनाने वाले।

बदन पे गिरवी निगाहों से आगे देख,

उसका वजूद नज़र आएगा।

NEWS Ankita Bhandari Murder Case –

Main kya 10k mein bik jaungi’: Ankita

told her friend in WhatsApp chat.

ज़िंदगी की जंग (World Suicide Prevention Day observed on 10th September)

इससे तो अच्छा पाषाण युग रहा होगा।

जब जंग भूख व जीवन के लिए होता होगा।

जब अस्मत के जिम्मेदार वस्त्र नहीं होते होंगे।

ग्लैमर का नापतौल कपड़ों से नहीं होता होगा।

कपड़ों पर छींटाकशी की सियासत नहीं होती होगी।

काश जंग देश के किसी गम्भीर मुद्दे पर होता।

“सादा जीवन उच्च विचार” के ज्ञान पर होता।

विचार होता, लोग ज़िंदगी की जंग हार क्यों जातें हैं?

News – BJP still hanging in T-shirts and

khaki shorts: Bhupesh Baghel retorts

on ‘Rs 41k t-shirt’ jibe on Rahul Gandhi

World Suicide Prevention Day observed on 10th September.