ज़िंदगी के रंग – 187

ज़िंदगी के खेल ने

एक सबक़ सिखाया.

जहाँ से भी मिले,

बटोर लो ख़ुशियाँ.

क्योंकि ज़िंदगी की गणित

अपने हाथों में नहीं है।

समझदारी से जोड़ते- घटाते

ज़िंदगी औ समय निकल जाता हैं.

और जब ज़िंदगी रंग दिखाती है,

तब हाथ सिफ़र….शून्य..आता हैं.

23 thoughts on “ज़िंदगी के रंग – 187

  1. खुशियाँ बाजार में नही बिकती। जमाने मे खुशियाँ सबको नहीं मिलती।बटोर लो जितना बटोरना है। वक़्त का क्या कल ये भी मौका छीन ले।

    Liked by 1 person

    1. हम अपनी समझदारी से अपनी ज़िंदगी plan करते हैं यह सोंच कर कि सब कुछ हमारे नियंत्रण में हैं. पर दरसल हमारी डोर तो किसी और के हाथों में होती है.

      Liked by 1 person

Leave a comment