चेहरे पर लकीरें

खारे समंदर का कारवाँ-ए-लहर अपना

नक्श किनारे पर उकेर जाता है.

जैसे अश्क़ बहे आँखों की कहानी

चेहरे पर लकीरें छोड़ जाती हैं.