शब्दों का कारोबार यहाँ सब करते हैं.
कुछ के शब्द औ पंक्तियाँ दिल छू जातीं हैं.
शब्दों का कारोबार यहाँ सब करते हैं.
कुछ के शब्द औ पंक्तियाँ दिल छू जातीं हैं.
सोंच-सोंच कर बहुत काम किया लोगों ने .
लेकिन ऐसी सोच बड़े काम की है.
यह किसकी सोंच है पता नहीं.
गाजर, मूली, भिंडी का तिरंगा .
जिसकी भी है उसे सलाम !
हर ज़ख़्म, हर चोट भर जाती हैं.
सुर्ख़ निशा ….दाग़ छोड़ कर,
याद दिलाने के लिए –
उन राज… को,
उस बात को
भूल ना जाना…..
….रेत पर पड़े निशा सा.
जो दिल के पन्नों पर …,
रूह पर …,
बिन स्याही लिख गए हैं.
वे सबक़ हैं ज़िंदगी के.
Peaceful is the one
who’s not concerned
with having more or less.
Unbound by name and
fame, he is free from
sorrow from the world and
mostly from himself.
Rumi ❤️
A sharp drop in the rupee may wipe out most of the profits for offshore investors as they don’t usually hedge currency risk for short-term debt investments into the country.
You must be logged in to post a comment.