वो ज़िंदगी हीं क्या
जो गुज़ारी जाए सुकून से ?
जब तक ना गुज़रा जाए दर्द से
कैसे पता चलेगा?
गुज़ारना किसे कहते हैं.
जो गुज़ारी ना जा सके
उसे गुज़ारना हीं तो ख़ास है,
भले हीं लगे हो पैबंद दर्द के .
वो ज़िंदगी हीं क्या
जो गुज़ारी जाए सुकून से ?
जब तक ना गुज़रा जाए दर्द से
कैसे पता चलेगा?
गुज़ारना किसे कहते हैं.
जो गुज़ारी ना जा सके
उसे गुज़ारना हीं तो ख़ास है,
भले हीं लगे हो पैबंद दर्द के .
Negative interest rates effectively mean that a bank pays a borrower to take money off their hands, so they pay back less than they have been loaned.
Interviewer: How long will you have to work to buy BMW?
Doctor: I think I can buy one in 6-8 months of my practice.
MBA : I need about 11 to 12 months Of hard work.
Engineer – at least 2 to 3 years of very hard work.
Mr Ratan Tata: I think…. about five years.
Interviewer: why so long Mr Tata?
Mr Ratan Tata: well it’s not easy. BMW is a big company.
Forwarded.
आज 15 अगस्त को देशभर में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.
देश की आजादी का जश्न मनाते हुए इस दिन देश के प्रधानमंत्री लालकिले से ध्वजारोहण करते हैं और फिर लोगों को संबोधित भी करते हैं!
वैसे झंडा 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के दिन भी फहराया जाता है लेकिन ये स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले ध्वजारोहण से अलग होता है. इसके अलावा इन दोनों अहम दिनों को मनाए जाने के तरीके में भी काफी अंतर होता है. क्या है वो अंतर, आइए जानते हैं-…….
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस
१.दरअसल 15 अगस्त के दिन झंडा नीचे रहता है. फिर उसे नीचे बंधी रस्सी से खींचकर ऊपर ले जाया जाता है और फिर खोल कर फहराया जाता है जबिक गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर झंडा पहले ही ऊपर रहता है बस उसे खोलकर फहराया जाता है!
२. स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराए जाने को ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कहते हैं जबकि गणतंत्र दिवस के दिन झंडा फहराए जाने को झंडा फहराना (Flag Unfurling) कहा जाता है!
३. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री जब कि 26 जनवरी के लिए देश के राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 अगस्त पर न तो देश का संविधान लागू हुआ था और न ही राष्ट्रपति ने पदभार ग्रहण किया था. इसलिए 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. वहीं संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं!
४. स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से और गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर झंडा फहराया जाता है!
५. गणतंत्र दिवस के दिन परेड होती है जिसमें गणतंत्र दिवस पर देश अपनी सैन्य ताकत और सांस्कृति की झलक दिखाता है, हालांकि स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा कुछ नहीं होता!
६. गणतंत्र दिवस के दिन विदेशों से मुख्य अतिथि भी आते हैं जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसा नहीं होता!
Forwarded as received.
You must be logged in to post a comment.