शुभ जन्माष्टमी ! Happy Birthday Krishna!!

आज भेदभाव भरे समय में कृष्ण  भक्त मुस्लिम कवि रसखान के दोहे जन्माष्टमी के पावन अवसर पर-

Rate this:

राधा माधव सखिन संग बिहरत कुंज कुटीर

रसिक राज रसखानि जहं कूजत कोइल कीर।

राधा, माधव एवं सखियाँ एक संग बृंदावन में वनविहार कर रहें हैं।

इस आध्यात्मिक प्रेम दृश्य देख जहां कोयल भी कूक रहीं है।

उसे देखकर रसिक कवि रसखान इस के माधुर्य में डूब जाते हैं.

Courtesy Wikipedia-रसखान (जन्म: १५४८ ई)  कृष्ण भक्त मुस्लिम कवि थे। उनका जन्म पिहानी, भारत में हुआ था। हिन्दी के कृष्ण भक्त तथा रीतिकालीन रीतिमुक्त कवियों में रसखान का अत्यंत महत्त्वपूर्ण स्थान है।

10 thoughts on “शुभ जन्माष्टमी ! Happy Birthday Krishna!!

      1. अब कोई भी facts नहीं डाल सकता. कुछ rules बन गए हैं. इसलिए मैंने उसकी जानकारी को डाल दिया . ख़ैर, तुमने सही जानकारी दे दी, यह अच्छी बात है .

        Liked by 1 person

Leave a comment