कुछ पल के जश्न

आँखों से छलकती ख़ुशियाँ जब,

पीछे छुपे ग़म को ढक लेतीं हैं ….

धूप-छांव, धुँध-धुआँ और

बे-वजह मुस्कुराहट भरी

रिश्वतों के पीछे.

कुछ पल जश्न मना लेते हैं…..

6 thoughts on “कुछ पल के जश्न

Leave a comment