ज़िंदगी के रंग – 179

सीखना चाहिए इन फूलों से.

अंधकार को हराने के लिए

रोशनी का पीछा करते

सूर्यमुखी के फूल

सुरज से दोस्ती रखते हैं.

सूरज घूमता है, और

ये उसकी ओर देखते हुए

घूमते रहते हैं.

मालूम है, तब क्या होता है

अगर सूरज छुप जाये बादलों में ?

सूरज ना दिखे तो

हँस कर एक दूसरे को देखते

आपस में ख़ुशियाँ और ऊर्जा बाँट

ज़िन्दगी खिलखिला कर जीते हैं.

Image courtesy- https://www.google.co.in/search?q=painting+of+sunflower&client=safari&hl=en-in&prmd=isnv&source=lnms&tbm=isch&sa=X&ved=0ahUKEwiZ1_is0ePjAhURinAKHQLkCsAQ_AUIFSgB&biw=320&bih=439#imgrc=DQmtDCyMt-86ZM

2 thoughts on “ज़िंदगी के रंग – 179

Leave a reply to Rekha Sahay Cancel reply