Love is the cure

Love is the cure,

for your pain will keep giving birth to more pain.

until your eyes constantly exhale love,

as effortlessly as your body yields its scent.”

 

❤  Jamaluddin Rumi

मणिकर्णिका 

      नारी सुलभ कामना से

पर्वती ने चाहा रुद्र के साथ समय बिताना .

शिव की यायावर   – तीनों लोकों  में

घूमते रहने की प्रवृति से परेशान हो  कर ,

काशी के गंगा तट पर ,

मणि के बने  अपने  कर्ण फूल छुपा  ,

उसे ढूँढ़ने पिनाकी को लगा दिया .

वह गंगा घाट आज भी मणिकर्णिका कहलाती है .

कहते है , मोक्ष लालसा से यहाँ अनवरत चिंतायें जलती रहती हैं .

झाँसी की रानी मनु का भी  नाम मणिकर्णिका  था .

पर्वती की मणिकर्णिका सचमुच अनमोल है .


ये शिव के अन्य नाम हैं —  रुद्र, पिनाकी

 

Images from internet.