Be quiet.
Find acquaintances with silence.
Go inside,
delve into your heart.
Take a day off from the clamor.
~ Rumi
Image from internet.
Image from internet.
Vidya Balan lashes out at male fan who touched her without her consent – While speaking to the same online portal, the actress said, “When a stranger puts an arm around you, be it a man or a woman you get uncomfortable because they are intruding into your personal space. We are public figures, not public property.”
TVF molestation case: 50 anonymous harassment complaints against Arunabha Kumar, the founder of The Viral Fever,
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ॥
The divine are extremely happy where women are respected ;
where they are not, all actions (projects) are fruitless.
yatra nāryastu pūjyante ramante tatra devatāḥ|
yatraitāstu na pūjyante sarvāstatrāphalāḥ kriyāḥ ||
( मान्यता हैं कि वृंदावन , वाराणसी आदि में शरीर त्यागने से मोक्ष के प्राप्त होती हैं. इसलिये प्रायः इन स्थानों पर विधवायें आ कर सात्विक जीवन बसर करती हैं अौर अपने मृत्यु का इंतजार करती हैं। यहाँ इन्हें अनेकों बंधनों के बीच जीवन व्यतीत करना पड़ता हैं। इस वर्ष (2016) पहली बार होली खेलने के लिये कुछ मंदिरों ने अपने द्वार इन विधवाओं के लिये खोल दिये. )
वृंदावन और कान्हा की मुरली
सब जानते हैं।
वृंदावन की होली
सब जानते हैं।
पर वहाँ कृष्ण को याद करती
सफेदी में लिपटी विधवाओ की टोली
किसने देखी हैं ?
आज़ जब पहली बार
उन्हों ने खेली फूलों की होली।
सफेदी सज गई गुलाबो की लाली से
कहीँ बज उठी कान्हा की मुरली
उनकी उदास साँसो से।

Source: वृंदावन की वृध्द विधवाये ( कविता )
Images from internet.
लाल पीले हरे गुलाबी अबीर-गुलाल.
जो साथ लाये आप सब के
जीवन में हर रंग की खुशियाँ !!
I saw many humans on whom there were no clothes.
I saw many clothes in which there were no humans.
~ Rumi
हवा के झोंकों के साथ
टूटते बिखरते देखा है.
शीशे से भी नाजुक
ताश के घरों को.
क्यों दूसरों पर वार करते है लोग ?
जब खुद रहते है ताश के घरों में ?
Some beautiful paths can’t be discovered without getting lost.
कभी-कभी राहों मे,
खो जाना भी अच्छा है,
कुछ सुंदर नये रास्तों को पाने के लिए ।
खोये बिना कुछ पाया नहीं जा सकता।
अपने आप को भी भूल जाना
कभी-कभी अच्छा है
बहुत कुछ नया पाने के लिए।
Image from internet.
Image from internet.
Todays News – The Indian Express wed, MARCH 8, 2017
नवरात्रि की अष्टमी तिथि ,
प्रौढ़ होते, धनवान दम्पति ,
अपनी दरिद्र काम वालियों
की पुत्रियों के चरण
अपने कर कमलों से
प्यार से प्रक्षालन कर रहे थे.
अचरज से कोई पूछ बैठा ,
यह क्या कर रहें हैं आप दोनों ?
अश्रुपूर्ण नत नयनों से कहा –
“काश, हमारी भी प्यारी संतान होती.”
सब कुछ है हमारे पास ,
बस एक यही कमी है ,
एक ठंडी आह के साथ कहा –
प्रायश्चित कर रहें है ,
आती हुई लक्ष्मी को
गर्भ से ही वापस लौटाने का.
Source: कन्या पूजन ( कविता )
वह कौन थी?
जिन्दगी में उलझी-उलझी
सब कुछ सुलझाने की कोशिश में,
बहुत कुछ झेलती हुई
जिन्दगी के सैकङो रंगों से खेलती हुई
खङी
कुछ परेशान, कुछ हताश,
फिर भी हँसती सी।
वह कौन है?
??????
नारी …
images courtesy internet.
News PUNENewsline , Tuesday, MARCH 7, 2017
SSC Exam, Fearing paper leak cases,
फिसलते हुए वक्त को रोकना बस में नहीं है
जितना पकड़ो,
रेत की तरह मुट्ठी से रिस जाता है
बस बदलता ही रहता है यह वक्त,
जिंदगी के नये नये परीक्षाअों के साथ।
कितना भी पूछ लो पंडित नजूमियों से आगे क्या होगा???
कोई जवाब नहीं मिलता,
वक्त अौर जिंदगी में आगे क्या होगा ?
पर यह इंसान भी क्या चीज है,
खुद ही परीक्षा लेता है अौर
अक्सर परीक्षा के पर्चे, परीक्षा से पहले
चंद सिक्कों के लिये बेच दिया करता हैं…………
You must be logged in to post a comment.