
आफ़ताब से आँख मिलाने की कोशिश ना कर
रौशनी से शिकवा-शिकायत न कर।
अंधेरे को उजाला करने को
इक किरण-ए-आफ़ताब काफ़ी है।
चम्पई अंधेरा और सुरमई उजाला
रौशन करने को गज़ाला-ए-किरण…
…धूप का इक टुकड़ा हीं काफ़ी है।
अर्थ : गज़ाला -सूर्य, सूरज,
picture courtesy – Anurag Dutta
आत्मा
मुझे प्रकाश दिया
ब्रह्माण्ड
चेहरे में देखो
कि समय की शुरुआत से पहले
राज़ में
आज
हर इंसान के साथ
सपने में
और दिन में
जैसे केवल एक ही है
यह व्यक्ति
धरती पर
सारे लोगों के साथ
चर्चाएँ
नेतृत्व करता है
LikeLike
Waah. Rekha ji. Aapko lekar agar koi film bane to uska naam hoga Kavyitri No. 1. Beautiful. Enjoy reading every single line.
LikeLike