Day: June 1, 2020
मिट्टी
विचारों के गहरे सागर में अकेले
ङूबते-उतराते मन में एक ख्याल,
एक प्रश्न आया।
हम सब मिट्टी से उपज़ें हैं,
एक दिन मिट्टी में मिल जायेंगें।
यह जानते हुए भी,
जीवन से मोह इतना गहरा क्यों होते है?
Stay happy, healthy and safe – 69
सूफी परंपरा में ईश्वर को हमेशा प्रेमी के रूप में देखा गया है. यह दरवाजा केवल उन लोगों के लिए ही खुलता है, जो अपने को उसके प्रेम में खो चुके होते हैं.
The whole universe is sum up in the Human Being.
Devil is not a monster waiting to trap us,
He is a voice inside.
Look for Your Devil in Yourself,
not in the Others.
Don’t forget that the one who knows his Devil,
knows his God.
संपूर्ण ब्रह्मांड मानवों से बना है। शैतान अौर कोई नहीं वरन हमारे अंदर की हीं आवाज है। अपने आप में बुराईयाँ देखो, दूसरों में नहीं। जो अपनी कमियों को, अपने अंदर के शैतान को पहचान लेता है, वही भगवान को भी जान सकता है।
You must be logged in to post a comment.