अपने आप को ऐसे लोगों से नियंत्रित न होने दें, जो बिना दोषी महसूस किए “माइंड गेम्स” का उपयोग दोस्तों, परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और यहां तक कि अजनबियों को नियंत्रित करने के लिये करते हैं। ये अक्सर सोसियोपैथ होतें हैं।
डायग्नोस्टिक एंड स्टैटिस्टिकल मैनुअल ऑफ मेंटल डिसऑर्डर (DSM-5) में कहा गया है कि सोसियोपैथ (ASPD) वे लोग हैं जो दूसरों की भावनाओं, पीड़ा, दर्द अौर तकलीफों को नहीं समझतें हैं अौर अपने तरीके से या माइंड गेम्स की सहायता से लोगों को चलाने की कोशिश करते हैं. वे ऐसा करना बिलकुल गलत नहीं समझते हैं. लोगों की भावना दरकिनार कर काम निकालने की वजह से कई बार उन्हें करिश्माई भी माना जाता है. वैसे तो ये बिना निदान के अपना पूरा जीवन जी सकते हैं. पर वास्तव में सोसियोपैथ व्यवहार एक मनोवैज्ञानिक समस्या है।
Like this:
Like Loading...
You must be logged in to post a comment.