नासमझ या सोसियोपैथ

क्या यह सोंच उचित है – यह सिर्फ एक जानवर है, इसलिए क्यों परवाह करना? क्या ऐसे क्रूर प्रवृत्ति के लोगों को कठोर सजा नहीं मिलनी चाहिये?

Rate this:

जो व्यक्ति दूसरों के दर्द या तकलीफ को नहीं समझता है। या तो वह  व्यक्ति  सामान्य आई क्यू का नहीं है या  सोसियोपैथ / Sociopath है। जानवरों के प्रति क्रूरता दो बातों की अभिव्यक्ति है – कमजोर और छोटे प्राणियों पर नियंत्रण रखने की इच्छा और परपीङा या दूसरों को दर्द देने  की प्रवृत्ति।  

 

माइंड गेम्स से बचें -सोसियोपैथ (Sociopath)

अपने आप को ऐसे लोगों से नियंत्रित न होने दें, जो बिना दोषी महसूस किए “माइंड गेम्स” का उपयोग दोस्तों, परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और यहां तक ​​कि अजनबियों को नियंत्रित करने के लिये करते हैं। ये अक्सर सोसियोपैथ होतें हैं।

Rate this:

डायग्नोस्टिक एंड स्टैटिस्टिकल मैनुअल ऑफ मेंटल डिसऑर्डर (DSM-5)  में कहा गया है कि सोसियोपैथ (ASPD)  वे लोग हैं जो  दूसरों की भावनाओं, पीड़ा, दर्द अौर तकलीफों को नहीं समझतें हैं अौर अपने तरीके से या माइंड गेम्स की सहायता से लोगों को चलाने की कोशिश करते हैं.  वे ऐसा करना बिलकुल गलत नहीं समझते हैं. लोगों की भावना दरकिनार कर  काम निकालने की वजह से  कई बार उन्हें करिश्माई भी माना जाता है. वैसे तो ये बिना निदान के अपना पूरा जीवन जी सकते हैं.  पर वास्तव में  सोसियोपैथ व्यवहार एक मनोवैज्ञानिक समस्या है। 

 

Stay Happy, Healthy and Safe – 72

सूफी परंपरा में ईश्वर को हमेशा प्रेमी के रूप में देखा गया है. दरवाजा केवल उन लोगों के लिए ही खुलता है, जो अपने को उसके प्रेम में खो चुके होते हैं.

Rate this:

No matter what people call you, you are just who you are.

Keep to this truth.

You must ask yourself how is it you want to live your life.

We live and we die, this is the truth that we can only face alone.

No one can help us.

So consider carefully,

what prevents you from living the way you want to live your life?

 

Shams Tabrizi

 

सू