जिंदगी के रंग – 209

गर गुल ना खिले गुलशन में,

मौसम, मृत्तिका….माटी, बीज  में कमी खोजते हैं सब,

ना कि फूलों में ।

पर अजब बात और ख़यालात है हमारे,

कोई  जिंदगी ठोकर से  खिलने ना पाये,

टूट जाए,

मुरझा जाये।

तब लोग उस में हीं  कमी खोजते हैं.

 

Stay Happy, Healthy and Safe – 82

रात गवाई सोए के, दिवस गवाया खाए। 
हीरा जन्म अमोल सा , कोड़ी बदले जाए।

व्याख्या – इंसान अपनी जिंदगी को रात में सोने में व् दिन में खाने में गुजार देता है। 

इस तरह वह इस हीरे जैसे जन्म को कोड़ी में बदल देता है। 

कहने का भाव है कि जिंदगी को बेकार में व्यर्थ नहीं करना चाहिए।

English meaning – A man spends his life in sleeping and eating.

He doesn’t do anything worth-doing.

In this way he whiled away this gem-like-life

and converted it into a cowery ( a worthless thing).

~Kabir