हौसला

ज़िंदगी को चलाना हौसला नहीं है.

बल्कि जब ज़िंदगी में

कुछ भी ना करने की

ताक़त रहे तब भी

खड़े रहना हौसला है.

11 thoughts on “हौसला

    1. तुम्हारा आभार!
      तुमने तो बहुत महान कवि का उदाहरण दे कर मेरा मान बढ़ा दिया. मैं तो बस अपने मनोभावों को कुछ पंक्तियों में लिखती रहती हूँ.

      Liked by 2 people

Leave a reply to Arun Arpan Cancel reply