Day: September 7, 2019
टिमटिमाते सितारे
अगर दुनिया तोड़े,
तब भी पैरों को मज़बूती से
जमा कर, मुस्कुरा कर
शान से उठा लो सर अपना.
अपने को गिरते हुए क्या दिखाना?
गिरते सितारों का
कोई मोल नहीं होता.
दमकते, टिमटिमाते सितारे
देखने के लिए सब सर उठाते हैं…..