Day: September 10, 2019
ज़िंदगी के रंग – 191
ज़िंदगी के झंझावत…तूफ़ान
बीत जाने के बाद
अक्सर कैसे काटे वो पल,
यह याद नहीं रहता.
पर यह तय है कि
उस दौर से गुज़रने के बाद
हम बदल चुके होते हैं –
या तो टुकड़ों में टूट जातें हैं
या और मज़बूत बन जातें हैं.
You must be logged in to post a comment.