बहुत कुछ देखा है.
बहुत जिया है,
पल मीठे -खट्टे,
कभी आँसू , कभी मुस्कान भरे .
जीते और हारे भी .
कुछ सूना-सूना, कुछ गुनगुनाहटें
कुछ पाया और खोया भी….
पर तुझसे शिकायत नहीं ज़िंदगी.
ये तो ज़िंदगी के रंग हैं.

बहुत कुछ देखा है.
बहुत जिया है,
पल मीठे -खट्टे,
कभी आँसू , कभी मुस्कान भरे .
जीते और हारे भी .
कुछ सूना-सूना, कुछ गुनगुनाहटें
कुछ पाया और खोया भी….
पर तुझसे शिकायत नहीं ज़िंदगी.
ये तो ज़िंदगी के रंग हैं.

Accomplished so much…this is inspiring😊💙
LikeLiked by 1 person
Thank you Samyak
LikeLike