ज़िंदगी के रंग -182

वो ज़िंदगी हीं क्या

जो गुज़ारी जाए सुकून से ?

जब तक ना गुज़रा जाए दर्द से

कैसे पता चलेगा?

गुज़ारना किसे कहते हैं.

जो गुज़ारी ना जा सके

उसे गुज़ारना हीं तो ख़ास है,

भले हीं लगे हो पैबंद दर्द के .

11 thoughts on “ज़िंदगी के रंग -182

  1. किशोर कुमार जी का अमर नग़मा याद दिला दिया रेखा जी आपने :
    जब दर्द नहीं था सीने में
    तब ख़ाक मज़ा था जीने में

    Liked by 1 person

    1. यह गीत वास्तव में बड़ी गहरी और अर्थ भरी है।
      वैसे सरसरी तौर से देखा जाए तो कोई ख़ास अर्थ नज़र नहींआता है. लेकिन ज़िंदगी में दर्द झेलने के बाद इन गीतों के असल और गूढ़ अर्थ नज़र आने लगते हैं.
      आभार जितेंद्र जी .

      Liked by 1 person

Leave a comment