शुभ नव वर्ष Happy New Year

टेढी -मेढी  बल खाती पगङंङी, ऊँची- नीची राहें ,

कभी फूलों  कभी कांटों के बीच,

 तीखे मोड़ भरे  जीवन का  यह  सफ़र

मीठे -खट्टे अनुभव, यादों,  

के  साथ

 एक अौर साल गुज़र  गया

कब …..कैसे ….पता हीं नहीं चला। 

कभी खुशबू, कभी आँसू  साथ निभाते रहे।

पहेली सी है  यह  जिंदगी।

अभिनंदन नये साल का !!! 

मगंलमय,  

नव वर्ष की शुभकानायें !!!!

 

 

 

26 thoughts on “शुभ नव वर्ष Happy New Year

  1. इस चमकती हुई शांत रात में, आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों. आस्मां में हर सितारा आपको प्यार और उल्हास दे. यह आनंदपूर्ण वक्त आपको सेहत और खुशियां दे। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आपको और आपके परिवार को नए साल 2018 की ढेर सारी शुभकामनाएं!

    Liked by 2 people

    1. इतने प्यारे अौर खूबसूरत शब्दों में शुभकामनायें देने के लिये आभार कुमार।
      तुम्हें भी सपरिवार बहुत सी शुभकामनायें !!! 🙂

      Liked by 1 person

Leave a reply to TechFlax Cancel reply