Like a prayer

I have come to drag you,

out of yourself and take you into my heart.

I have come to bring out the beauty you never knew you had,

and lift you like a prayer to the sky…….

 Rumi

ख्वाब अौर यादें

हर शाम  अौ रात ख्वाबों अौर यादों के
समंदर में गुजरती है
लेकिन
पानी में हाथ ङालते  चाँद,
हिल कर खो जाता है…..

चेहरे पर स्टैम्प क्यों ?? Stamped faces

News

Bhopal – Faces of the children were reportedly stamped by the jail authorities in a bid to distinguish them from the children of the women inmates.

भोपाल सेंट्रल जेल में बंद अपने पिता से मुलाकात करने गए दो बच्चों के चेहरे पर मुहर लगाए  गये।

 

क्या हम मशीन बन गये है ?

और काग़ज़ समझ रखा है ,

इन मासूम नाजुक चेहरों को ?

जो हथेली पर लगने वाले स्टैम्प

 इनके गालों पर लगा दिया ?

त्योहार के दिन जेल में अपनों

से मिलने जाने की यह क्रूर सजा क्यों ?

शायद लोगों में मानवता …..बची ही नहीँ

 या यह शक्ति – ओहदे  का मद है ?

या मजाक करने का पीड़ादायक तरीका ??

क्या उनके बच्चों के साथ

 ऐसा किया जाना पसंद  आयेगा उन्हे ?