~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
शुभ अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस!
“वसुधैव कुटुम्बकम्” हमारी संस्कृति का चरमबिन्दु।
“समस्त धरती है परिवार” भारत का यह विचार मृदु।
तुम्हें अब आया ख़्याल, विश्व के सब नागरिक है एक!
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाना किया शुरू।
हमारे विचारधारा सिखाते और मनाते हैं इसे हर रोज़।
हमारे संस्कार रूपी डएनए में यह है अंकित बन्धु।
यह वाक्य भारतीय संसद कक्ष में है अंकित साधु।
हमारे महा उपनिषद ग्रन्थों में है यह लिपिबद्ध बन्धु।
मानो या ना मानो हम हैं विश्व गुरु!
अयं निजः परोवेति गणना लघुचेतसाम् ।
उदारचरितानां वसुधैव कुटुम्बकम् ॥
( महोपनिषद्, अध्याय ६, मंत्र ७१)
अर्थ – यह मेरा अपना है और यह नहीं है, इस तरह की गणना छोटे चित्त वाले लोग करते हैं। उदार हृदय वाले लोगों की तो (सम्पूर्ण) धरती ही परिवार है।
English meaning- “Vasudhaiva Kutumbakam” is a Sanskrit phrase found in Hindu texts such as the Maha Upanishad, which means “The World Is One Family”. Vedic tradition mentions “Vasudhaiva Kutumbakam” meaning all living beings on the earth are a family.
Thank you ✨🤗❤
LikeLike
Reblogged this on How I found My Muchness.
LikeLike
Thank you ✨🤗❤
LikeLiked by 1 person