शक्ति मद नींद में डूबे अंग्रेज सरकार को,
जगाने की कोशिश में फेंका संदेशमय पर्चे के साथ बम –
“मानव को मारा जा सकता है, उसके विचार को नहीं।
बड़े से बड़े साम्राज्यों का पतन हो जाता है
लेकिन विचार हमेशा जीवित रहते हैं।”
सुप्त, बधिर, क्रूर आंग्ल शासकों को जगाने की कोशिश में
23 मार्च, क्रांतिकारी वीर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव
सो गए चिर निंद्रा, देश की आज़ादी के लिए।