कुछ पलों के लिए लगा,
भटका दिया ज़िंदगी ने मुझे ।
जब दिल की गहराईयों में झाँक
तब समझ आया।
ज़िंदगी ने नहीं,
जिनसे राहें पूछी थीं,
उन लोगों ने भटका दिया था।
ज़िंदगी ने तो भटके राहों पर,
अँधेरे पलों में भी
कई सबक़ सिखा दिये।
वापस सही राहों पर ला दिया।
#YourQuote topic