ग़र दिल आपका नाज़ुक, कोमल है,
लोगों पर ऐतबार करने वाला है।
तब लाज़िमी है चोटें भी बहुत आएँगी।
दुनिया को रास नहीं आते ऐसे लोग।
दर्द दे हर दिल को अपने जैसा बनाने वाले
ढेरों है ज़माने में।
पत्थर दिलवालों को वहम होता है,
इस ज़माने में सब उन जैसे पत्थर दिल हीं हैं।