बिखरना भी ज़रूरी है…

सब संभाल सकते हैं हम.

इस वहम में ज़िंदगी जीते हैं.

पर यह ख़्याल बड़ी देर से आता है कि

बिखेरना भी ज़रूरी है सिमटने के लिए.

10 thoughts on “बिखरना भी ज़रूरी है…

Leave a reply to Tamrindleaves Cancel reply