आईने से दोस्ती

आईने से दोस्ती काम नही आती.

कल तक तो बड़ा मुस्कुरा रहा था.

आज, हौसला देने के बदले

ख़ुद भी रोने लगता है.

हाल

हाल कुछ वैसा है जैसे-

चट्टानों और किनारों पर सर पटकता

सागर सुकून और शांति खोज रहा हो .