हम सभी के पास
अपनी -अपनी कहानियाँ हैं…..
हम सब किसी ना किसी दौर से गुजरें हैं।
प्यार, नफरत, पसंद, नापसंद,
पछतावा दर्द , दुःख, खुशी……
जो शायद दूसरे ना समझें।
यह सब तो जीवन के रंग हैं।
जो हमें तोङने के लिये नहीं
जोङने के लिये होते हैं।
हम सभी के पास
अपनी -अपनी कहानियाँ हैं…..
हम सब किसी ना किसी दौर से गुजरें हैं।
प्यार, नफरत, पसंद, नापसंद,
पछतावा दर्द , दुःख, खुशी……
जो शायद दूसरे ना समझें।
यह सब तो जीवन के रंग हैं।
जो हमें तोङने के लिये नहीं
जोङने के लिये होते हैं।
अपने आप से नाराजगी, शिकायतें
अपने आप से झगङा…..
क्यों हम करते हैं हर रोज़?
कभी अपने आप से प्यार अौर दोस्ती
करके तो देखिये।
अपने को माफ करके तो देखिये……
कितना सुकून मिलेगा।
इन दुनियावी रंगों , इत्रों, खुशबू, सुगंध से परे
कोई अौर भी राग-रंग, महक है ,
जो दिल और आत्मा को रंगती हैं
जीवन यात्रा में।
यह खुशबू हमें ले कर चलती रहती है,
प्यार भरे जीवन के अनन्त पथ पर।
The
One
that
truly
loves
you
will
set
you
free.
Rumi ❤
प्रश्न करते -करते जिंदगी से,
थक कर जब उत्तर की आस छोङ दी…..
तब वह जवाब अपने आप देने लगी।
दूसरों को देखना छोङ, खुद को देखो…..
मुक्त कर दो अपने आप को –
गलती, प्यार, गुस्सा विश्वासघात, हार-जीत से………….
Charge me
with your glance..!!
So my eyes can shine
With your love…..
❤ Rumi
अपनी नजरों से मुझ में उर्जा भर दो…!!
ताकि मेरी आँखों में
तुम्हारे प्यार की चमक आ जाये…
❤ रुमी