इश्क़ तन्हाईयों से

तन्हाईयाँ ख़्वाबों तक जाने की राहें बनातीं हैं।

हौसला हो एकांत से इश्क़ करने का।

तो तन्हाईयाँ मंज़िल पाना आसान बनातीं हैं।

16 thoughts on “इश्क़ तन्हाईयों से

  1. आप अकेले हो ही नही सकते. भगवान हमेशा आपके साथ है. यही अकेले होने का मतलब है. आप हमेशा खुश रहेंगे. मीराबाई और राधा इसके उदाहरण हैं.

    Liked by 2 people

  2. दुनिया के
    सपनों का
    ध्यान देना
    इसलिए आत्मा
    दिन में और रात में
    हम जो कुछ भी करते हैं उसमें
    इस धरती पर सभी लोग
    समान रूप से गले लगा लिया

    Liked by 2 people