Day: February 25, 2022
जंग
जिन्हें जंग चाहिए, उन्हें हासिल होता है,
विनाश देख ख़ुशियाँ और अपने अहं की शांति ।
औरों को हासिल होता है दर्द और रक्तपात।
हम सबों को एक युद्ध…. लङाई… जंग लड़नी होगी ,
सभी लङाईयों को खत्म करने के लिये।
शांती लाने के लिये।
This topic is given by YourQuote.