कुछ आवाज़ें कभी नहीं मरती!

कुछ आवाज़ें कभी नहीं मरती

सुर साम्राज्ञी, माँ शारदा की पुत्री,

शारदेय आराधना कर

स्वयं भी विसर्जित हो रहीं,

सरस्वती संग।

8 thoughts on “कुछ आवाज़ें कभी नहीं मरती!

  1. हम दुनिया की हर चीज के साथ हैं
    और भीतर की दुनिया में
    निर्भर और बाध्य

    जिसे हम बदल नहीं सकते
    हमें वह सहना होगा

    महत्वपूर्ण is
    हर चीज में जुड़ा हुआ
    आत्मा से जुड़े रहने के लिए

    वो आत्मा
    वह समस्त मानव जाति का
    एक है और एक ही है

    Liked by 1 person

  2. एक आवाज जो आत्मा की
    उनकी सभी किस्मों में
    पहली माँ से
    मानवता का
    आज तक

    Liked by 1 person

  3. Rip lata ji, आप की आवाज ने लोगों को जीना ही सिखला दिया और बहुत से लोगों को प्रेरणा भी दी। 🙏🙏🙏

    Liked by 1 person

Leave a reply to preetverse Cancel reply