सतह का तनाव

पानी के क़तरे में चींटी को देखा क़ैद,

सतह तनाव को ना तोड़ पाने से,

एक बड़ी सी जल बूँद के अंदर.

ऐसे हीं क़ैद हो जातें है,

हम भी यादों के क़ैद में.

लगता है, दुनिया में हो कर भी नहीं हैं

और कभी नहीं तोड़ पाएँगे

इस कमज़ोर पारदर्शी बुलबुले के क़ैद को….

सतह तनाव- surface tension

13 thoughts on “सतह का तनाव

    1. आभार,
      कभी कभी दुनिया सिमट जाती है. जैसे ज़िंदगी क़ैद हो एक पारदर्शी, क्षण भंगुर बूँद में.

      Like

Leave a reply to nitinsingh Cancel reply