You, yourself …..

Accept and love yourself !!

Rate this:

You, yourself, as much as anybody in the entire universe, deserve your love and affection.

Buddha

You all are invited to Share your views on this statement

India could soon have more writers than readers: Ruskin Bond

समाज में लेखकों की गिनती बढ़ना,

बुद्धिजीवियों के बढ़ने की पहचान है.

लेखक तो स्वभाविक रूप से पाठक होते है.

अच्छा लिखने की पहली शर्त है पढ़ना .

इससे क्या फ़र्क़ पड़ता है कि पाठक कितने है?

 

आप सब इस कथन पर अपने विचार देने के लिये आमंत्रित है।

https://repository.inshorts.com/articles/en/PTI/58637fe9-8fb3-4459-b06f-c36003d309ec?utm_campaign=fullarticle&utm_medium=referral&utm_source=inshorts

कौन चाहता है ग़मों में डूबे रहना ?

सुझाव दिया किसी ने –

इतने दिन कौन दुःख मनाता है ?

अब ठीक हो जाओ.

मेरे जैसे नासमझ को मालूम नहीं

कहाँ हैं वह नियम पुस्तिका,

अॉन- अॉफ स्विच, मूड मिज़ाज का,

अपने को ठीक करने का .

वरना कौन  चाहता है

ग़मों में डूबे रहना?

यादों को क़ैद या यादों में क़ैद ?

बड़े सिद्दत से, संजीदगी से ,

यादों को क़ैद कर रही थी .

मन में, ख़यालों में,

कुछ नई यादों में भी.

जब लगा कुछ मीठी सी

जमा हो चुकी

है यादे .

तब समझ आया

नहीं क़ैद मेरे पास कुछ भी .

मैं हीं क़ैद हूँ यादों में.