As you start
to walk on
the way,
the way appears.
Image courtesy- Chandni Sahay.
उदास मन ने कहा –
गीतों के खत्म होने के बाद
झनकारें रह जाती हैं.
किसी के जाने के बाद यादें……
बातों के बाद वादें……..
फूलों के बाद ख़ुश्बू रह जाती है.
तभी आकाश के उड़ते
रिमझिम बरसते बादलों ने हँस कर कहा –
ऐसे भी तो बन सकते हो –
उनके जाने के बाद देखा .
सतरंगा इंद्रधनुष नभ में चमक रहा था .
If plan on being anything less than you are capable of being,
you will probably be unhappy
all the days of your life.
Abraham Maslow