The International Thalassaemia Day, celebrated on May 8 every year is a commemoration day in honour of all patients with thalassaemia and their wards who never gave up despite all odds.
हर साल 8 मई को वर्ल्ड थैलेसिमिया डे मनाया जाता है। इस मनाने का सबसे बड़ा लक्ष्य है लोगों को रक्त संबंधित गंभीर बीमारी थैलेसीमिया के प्रति जागरुक करना। यह एक जेनेटिक बीमारी है जो बच्चों को उनके माता-पिता से मिलती है। इस बीमारी के चलते बच्चों में खून की कमी होने लगती है। जो जानलेवा हो सकती है।