यह बात पारियों के देश की कहानी
सी लग रही है क्या ?
पर
ऐसा भी देश है इस दुनिया में
जो अपनी सफलता का पैमाना
अपने लोगों की ख़ुशियों से मापता चाहता है.
यह बात पारियों के देश की कहानी
सी लग रही है क्या ?
पर
ऐसा भी देश है इस दुनिया में
जो अपनी सफलता का पैमाना
अपने लोगों की ख़ुशियों से मापता चाहता है.
International Day of Families is a very important day as it creates awareness about the significance of families among the people in modern period. As people these days are switching more towards the independent and solitary mode of lifestyle, they are gradually moving away from the wonderful institution of society known as ‘Family’.
The International Day of Families is celebrated on 15th of May, at the headquarters of United Nations and around the world. The day was officially announced in 1993 by the UN General Assembly with resolution A/RES/47/237 and demonstrates the significance which the global community attaches to families. It offers an opportunity to spread awareness about the issues that relate to families and to enhance knowledge of the economic, demographic and social processes that affects the families.
India could soon have more writers than readers: Ruskin Bond
The ‘Padma Bhushan’ awardee said they must be sure to be able to write first. “Confidence in the language is a must. You should have something to say and be able to research on it well. Clarity is key.”
एक भी पंक्ति या वाक्य के लिखने के लिए
हाथ में कलम और मस्तिष्क में विचार होने चाहिए।
लेखक, और कवि बनने के प्रयास में
अगर लोग बौद्धिक अौर आत्मिक अभ्यास करते हैं ,
तब क्या फर्क पड़ता है कि पाठक ज्यादा है या लेखक?
यह तो मानसिक उपलब्धि है.
हम सभी जानते हैं कि हर स्तर के पाठक, लेखन ,लेखक व प्रकाशन मौजूद है।
और सभी का बाजार भी है।
अगर किसी ने लिखना शुरू कर दिया है।
तो क्या यह संभव नहीं है कि लिखते लिखते
उसके स्तर में, मानसिकता में, सुधार आए ?
और उसका स्तर ऊपर उठता जाए।
इसलिए हमारे दैश में ज्यादा जरूरी है कि
लोग पढ़ना और लिखना शुरू करें ।
कुछ भी लिखने के लिए पहली जरूरत है –
कुछ भी पढ़ना, हाथ में कलम उठाना ,
कुछ सीमा तक जागरूक और बौद्धिक होना ।
Edition 273