
क्या रेत के कणों को देख कर क्या
यह समझ आता है कि कभी ये
किसी पर्वत की चोटी पर तने अकडे
महा भीमकाय चट्टान होंगे
या कभी
किसी विशाल चट्टान को देख कर मन
में यह ख्याल आता है कि समय की
मार इसे चूर-चूर कर रेत बना देगी?
नहीं न?
इतना अहंकार भी किस काम का?
तने रहो, खड़े रहो पर विनम्रता से।
क्योंकि यही जीवन चक्र है।
जो कभी शीर्ष पर ले जाता है और
अगले पल धूल-धूसरित कर देता है।
शब्दार्थ- Word meaning
रेत -Sand
कण-Particles
पर्वत की चोटी – the top of the mountain
भीमकाय चट्टान – giant rock
चूर-चूर – Shattered
अहंकार – narcissism , Ego, high-and-mighty
विनम्रता- politeness, humbleness
जीवन चक्र- Life Cycle
शीर्ष – Top
What is the best lesson that life has taught you so far? #LessonOfLife
Source: रेत के कण ( कविता )
You must be logged in to post a comment.