एक दिन ऊपर वाले ने कहा –
हर दिन कुछ ना कुछ
नये की कामना हैं तुम्हें.
कभी नया भगवान भी तो
आजमा कर देखो.
बहुत कुछ नया मिल जायेगा.
गीता और रामायण के बाद
आजकल कुरआन और बाइबल
पढ़ने लगी हूँ……
Source: गीता , कुरआन , बाइबल -कविता
एक दिन ऊपर वाले ने कहा –
हर दिन कुछ ना कुछ
नये की कामना हैं तुम्हें.
कभी नया भगवान भी तो
आजमा कर देखो.
बहुत कुछ नया मिल जायेगा.
गीता और रामायण के बाद
आजकल कुरआन और बाइबल
पढ़ने लगी हूँ……
Source: गीता , कुरआन , बाइबल -कविता
NEWS, 27/03/2017
1. Tamil Nadu Youth Hacked To Death For Being Atheist,
2. Wanted to attack UP dargah, Imambara and cleric before Ujjain blast, accused tells NIA.
3.22/3 London attack.
And countless other such news…………….
धर्म ना मानो तो मुश्किल,
मेरा धर्म न मानो तो भी मुश्किल,
पता नहीं गीता, रामायण, कुरान, बाइबल..
किसने कहा भगवान अलग-अलग हैं?
लेकिन लगता है हम उन्हें अलग करके ही मानेंगे!
क्या हम इस सीमा से आगे यह नहीं सोंच सकते हैं कि
हम इंसान हैं.
image courtesy internet.
A mythological story -Lakshman begged Nidra devi, the goddess of sleep,to leave him alone for fourteen years so that he could guard his brother and sister-in-law night and day. But the law of nature demanded that someone should bear the burden of Lakshman’s share of sleep. “Go to my wife, Urmila, and inform her of the situation,” said Lakshman. Nidra went to Urmila.
एक किवदंती के अनुसार– लक्ष्मण ने चौदह साल के बनवास में निद्रा की देवी से वरदान माँगा कि उसे नींद ना आये अौर वह रात-दिन जाग कर राम-सीता की सुरक्षा कर सके। ऐसे में लक्ष्मण ने नींद को अपनी पत्नी उर्मिला के पास भेज दिया और अपना सन्देश भी भेजा, लक्ष्मण के हिस्से की नींद उर्मिला को मिले अौर कहते हैं उर्मिला चौदह साल सोती रही।
Image from internet.
You must be logged in to post a comment.