चाय, किताबें, इश्क़ और तुम

हाथों में गर्म चाय की प्याली औ हम किताबों में गुम।

हो इश्क़ का तरन्नुम औ यादों में तुम।

तब लबों पर थिरक उठती है तबस्सुम,

और आँखों में अंजुम।

चाय, किताबें, इश्क़ और तुम

इन्ही से मिल बनें हैं हम।

अर्थ

अंजुम – सितारे; तारे।

तरन्नुम – स्वर-माधुर्य, गाना, मधुर गान, लय, अलाप।

तुम चाहते हो….

चाहत मेरी या चाहत तेरी,

है क्या रूबरू हक़ीक़त से?

कहते हैं मिल जाती है कायनात,

चाहो ग़र शिद्दत से।

पर कुछ हसरतें, रह जातीं हैं हसरतें।

ग़र तुम चाहते हो किसी को रूह से

तब बनी रहेगी यह

मद्धम सी लौ-ए-चाहत अनंत तक।

आसमाँ और ज़मीं, सूरज और चाँद की उल्फ़त सी।

कुछ चाहतों में मिलन नहीं,

होती हैं ये चाहतें, चाहते रहने के लिये।

#TopicByYourQuote

मैं या तुम

मुझे हमेशा लगा

– यह तो मैं हूँ।

गौर किया,

तब पाया।

यह तो तुम हो,

मुझ में समाए।

अतीत


यादों में,

माज़ी….अतीत में

डूब कर

कभी कभी लगता है,

हम, हम नहीं रहे,

तुम हो गए!!!!!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Image courtesy – Aneesh

 

एक कप चाय!!

कभी,

चाय पीने की आदत नहीं थी हमारी.

मालूम हीं नहीं चला

कब चाय आदत में शुमार हो गई.

और चाय का मतलब तुम हो गये.

Universe in ecstatic motion

Stop acting so small.

You are the

universe in ecstatic motion.

 

अपने आप को  तुच्छ ना समझो।

 तुम में  सारा  ब्रह्मांड  है।

 

 

Rumi ❤ 

आसमान के बादल

आसमान के बादलों से पूछा –

कैसे तुम मृदू- मीठे हो..

जन्म ले नमकीन सागर से?

रूई के फाहे सा उङता बादल,

मेरे गालों को सहलाता उङ चला गगन की अोर

अौर हँस कर बोला – बङा सरल है यह तो।

बस समुद्र के खारे नमक को मैंने लिया हीं नहीं अपने साथ।