दुनिया है रंग मंच

सुना था यह दुनिया है इक रंग मंच, हम सब है किरदार।

जीवन यात्रा में अलग-अलग हैं कहानियाँ और दास्तान।

कुछ मुकम्मल कुछ अधूरी।

सब की डोर है ऊपरवाले के हाथों में।

अब पढ़ा ट्रूमैन शो ऐसा वहम है,

जहाँ व्यक्ति अपने जीवन को रिएलिटी शो

का हिस्सा मान भ्रम में जीता है।

क्या हम सब वास्तव में रंग मंच के ऐसे हीं किरदार हैं,

जिन पर कई नज़रें टिकी हैं? …..

……जीपीएस ट्रेकिंग, कैमरे, सीसीटीवी,

ड्रोन, फ़ेसबुक, इंस्टग्राम, व्हाटअप…….

The Truman Show delusion or Truman syndrome, is a type of delusion in which the person believes that their lives are staged reality shows, or that they are being watched on cameras.

(In the film “The Truman Show,” Jim Carrey plays a man who is an unknowing star of a TV show. His life is streamed to an audience at all times).

8 thoughts on “दुनिया है रंग मंच

  1. Waah…..behtarin……..duniya ek rangmanch………maine bhi kabhi es vishay par likha tha.

    दुनियाँ रंगमंच और हम किरदार हैं,
    इशारे का निदेशक के करते इंतजार हैं,
    रंगमंच सज चुका पर्दा खुला द्वार का,
    पाठ मिला था सभी को प्रेम और त्याग का,
    पटकथा उलट दिए,छल,कपट भर दिए,
    था भरोषा रब को हमने छल उसी से कर दिए,
    जंग हुआ मंच पर भागदौड़ मच गई,
    पटकथा थी प्रेम की वो नफरतों में ढल गई,
    देखता रहा निदेशक मौन हो उदंडता,
    लिखता रहा सभी का अब मिलेगा दंड क्या,
    हाँ नेपथ्य है जहाँ लौटकर के जाएँगे,
    जो किये हैं मंच पर उसकी मजा पाएंगे,
    सब पोशाक छीन लेगा पहन गए मंच पर,
    ना मिलेगा पाठ कभी जो किए हैं मंच पर,
    ना नचाता उंगलियों पर वो भी तो लाचार हैं,
    दुनियाँ रंगमंच और हम किरदार हैं।।

    Liked by 1 person

Leave a comment