चूना लगाना

पान पर चूना लगाते लगाते

कई लोग अपनों को चूना लगाने लगते हैं ।

वे यह भूल जाते हैं कि पान पर अधिक चूना,

खाने वाले के मुँह में छाले कर देता हैं

और गाल के अंदर नरम परतों

को काट देते हैं ।

वैसे हीं अपनों को लगाया चूना

रिश्तों को काट देता हैं।

#topicByYourQuote

4 thoughts on “चूना लगाना

  1. वस्तुतः समस्या यही है रेखा जी कि भौतिक लाभ संबंधों से अधिक मूल्यवान हो गए हैं। और तथाकथित व्यावहारिक लोग इसी को अपनी व्यावहारिकता एवं बुद्धिमत्ता समझते हैं। साथ ही, संबंधों का मूल्य दोनों पक्षों द्वारा समान रूप से समझा जाए तो ही वे निभते हैं अन्यथा उनका हश्र क्या होता है, आपने बता ही दिया है।

    Liked by 1 person

    1. आपने बड़े स्पष्ट तरीक़े से सच्ची बातें लिखीं हैं। शुक्रिया जितेंद्र जी।
      मैंने भी अपने आसपास ऐसे व्यावहारिक लोगों को देखा है। जिनकी समझदारी तकलीफ़देह है।

      Liked by 1 person

Leave a comment